त्रिभुवनेश्वर सरन सिंहदेव या टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री हैं, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायत और ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा, 20-बिंदु कार्यक्रम और वाणिज्यिक कर (GST) का भी कार्यभार संभाले हुए हैं।
उनका जन्म 31 अक्टूबर 1952 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में सरगुजा के शाही परिवार में पिता राजा मदनेश्वर सरन सिंहदेव जी और माता राजमाता देवेंद्रकुमारी सिंहदेव जी के घर हुआ था। सरल स्वभाव व विनम्र व्यक्तित्व के धनी टी एस सिंहदेव जी पिछले 37 वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ की भूमि पर जनसेवा में जुटे हुए हैं और उनकी आत्मीयता व जन-जन तक सीधे संपर्क के कारण छत्तीसगढ़ के लोग अक्सर उन्हें प्यार से "टीएस बाबा" कहते हैं।
Why healthcare should be an electoral issue